Flipkart.com
 
 
 

    Home  :  Submit Articles

एक नेता जिसने इतिहास बदल दिया ...
अक्सर हम नेताओ के बारे में भला - बुरा सोचते है, किन्तु हर बार ये सच नहीं होता, एक ऐसा भी नेता है जो किसी भी राजनैतिक दल से नहीं है. न उसने कोई चुनाव जीता है न ही उसे किसी ने उस गद्दी पर बैठाया है| फिर भी उसने इतिहास बदल दिया| हम बात कर रहे है महज २३ साल के "उदित राजपारा" की, जिन्होंने भारतीय संस्कृति से जुड़े एक टीवी सीरियल चन्द्रगुप्त मौर्या को टीवी पर पुनः प्रसारित करने की एक पहल की है| इस युवा नेता ने अपनी उम्र के अनुसार न सोचते हुए जैसा के अक्सर इस उम्र में लोग सोचते है कुछ करने से डरते है , उनके कदम किसी काम के लिए आगे नहीं बढ़ते , उन सब से परे हटकर एक सही दिशा में काम किया है| उदित ने लाखो मौर्यंस की ऐसी सेना तैयार कर ली है जिसके सारे सिपाही एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते चले जा रहे है| न कही गोली चली न कही दुकाने बंद हुयी और ना ही किसी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा, ये सिपाही अपनी मर्ज़ी से हर रैली की तैयारी हर बार एक नए तरीके से करते है| एक कहावत है की "आप उतने ही अच्छे हैं जीतने अच्छे लोगों को आपने चुना है." ये बात उदित ने सच कर दिखाई है| अगर किसी को इन मौर्यंस के सामर्थ्य पर ज़रा सा भी संदेह है तो वो फसबूक के चन्द्रगुप्त मौर्या बचाओ अभियान में जाकर इन मौर्यंस की हर छोटी से छोटी बात को बड़े ही सहज तरीके से सुलझाते हुए देख सकते है| इस बार मुंबई मुंबई की रैली में, जहां इस रैली को देखने के लिए हज़ारो की भीड़ जमा थी, वही उदित बिना किसी चिंता के , न चेहरे पे कोई शिकन ना किसी बात का डर बड़े ही सहजता के साथ इन् मौर्यंस का हौसला बढ़ाते नज़र आ रहे थे ...सोने पे सुहागा तब हो गया , जब आशीर्वाद और हौसला बढाने स्वयम "चंद्रुप्त" के सारे कलाकार रैली में शामिल हो गए . जय माँ भारती का ये बेटा आज हर भारतवासी का चहेता बनता चला जा रहा है..सही मायनो में "उदित" ने गुरु चाणक्य के सारे गुणों को अपना लिया है. हम देख सकते है की इन्टरनेट के ज़रिये एक लाख से भी अधीक लोगो को उदित ने एक धागे में पिरो कर रख दिया है.

"लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया"... चन्द्रगुप्त मौर्या का ये कारवां अब इतना विशाल हो चूका है की इसे कोई भी किसी हालत में नहीं रोक सकता है| कभी डेल्ही तो कभी कोल्कता ये सेना हर राज्य में अपना परचम लहराते आगे बढती चली जा रही है..और इन सबको पूरी उम्मीद है की "उदित राजपारा" की अगुवाई में सफलता हर भारतवासी के कदम चूमेगी| चन्द्रगुप्त का ये कार्यक्रम महज अब टीवी तक सीमित नहीं रह गया है , इस बात के चर्चे अब विदेशो में भी रंग दिखा रहे है .जिसके बारे में हम अपने अगले लेख में इसका ज़िक्र करेंगे| जय माँ भारती

 

We need your precious comment for UDIT RAJPARA
 
 

 

 

 

 

 

 

 
 
comments powered by Disqus